गिद्धौर में त्योहारों की रौनक ढली, कामों पर लौटने लगे लोग, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भीड़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 1 नवंबर 2025

गिद्धौर में त्योहारों की रौनक ढली, कामों पर लौटने लगे लोग, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भीड़

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 नवंबर 2025, शनिवार : शारदीय नवरात्र, शरद पूर्णिमा, धनतेरस, दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा जैसे पर्वों के समापन के साथ ही अब गिद्धौर समेत पूरे इलाके का वातावरण सामान्य होने लगा है। पिछले कई सप्ताहों से लगातार जारी त्योहारों की श्रृंखला के बाद अब लोग अपने-अपने गंतव्यों की ओर लौटने लगे हैं।

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सुबह से लेकर देर रात तक प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरा रहता है। हर ट्रेन में सीट के लिए यात्रियों में होड़ मची हुई है। कई यात्री तो जनरल डिब्बों में किसी तरह सफर पूरा कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग आरक्षण न मिलने के कारण प्लेटफॉर्म पर अगली ट्रेन का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली और छठ के दौरान पूरे गिद्धौर में चहल-पहल बनी रही। बाजारों से लेकर गलियों तक रौनक देखने को मिली। अब जब पूजा-पाठ का सिलसिला समाप्त हो गया है, तो गांवों और कस्बों में फिर से सन्नाटा लौटने लगा है।

रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, इन दिनों यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि छठ पूजन के बाद का यह सन्नाटा अब अगले बड़े अवसर अंग्रेजी नववर्ष, मकर संक्रांति और होली में ही दोबारा रौनक में बदलेगा, जब एक बार फिर गांव-शहर में उत्सव का माहौल बनेगा और लोग अपने घर लौटकर परिवार संग त्योहारों की खुशियां मनाएंगे। वैसे तो बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को झाझा विधानसभा सीट पर मतदान होगा, लेकिन रोजी रोटी के लिए लोग इतने दिन इंतजार के बजाय अपने कामों पर लौट रहे हैं।

Post Top Ad -