जमुई में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज़, डीएम-एसपी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

जमुई में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज़, डीएम-एसपी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में तैयारियों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जमुई के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में विभिन्न कोषांगों (सेक्शनों) के नोडल पदाधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और होमगार्ड जवानों के प्रवास एवं प्रतिनियुक्ति से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइनों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एवं होमगार्ड की तैनाती पूरी तरह से योजना बद्ध और रणनीतिक तरीके से की जाएगी, ताकि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक कोषांग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन समय पर और सही ढंग से करें। उन्होंने परिवहन व्यवस्था, सुरक्षा बलों के ठहराव, लॉजिस्टिक सपोर्ट, संचार समन्वय और कर्मियों की तैनाती से जुड़ी तैयारियों की भी समीक्षा की।

पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि पुलिस बल के साथ-साथ केंद्रीय बलों की संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी सावन कुमार, जिला स्थापना पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा, तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग समन्वयपूर्वक कार्य करें ताकि जमुई जिले में चुनाव प्रक्रिया सुचारु, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो।

Post Top Ad -