दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन झाझा, जमुई, चकाई, सिकंदरा से कई प्रत्याशियों ने भरा पर्चा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन झाझा, जमुई, चकाई, सिकंदरा से कई प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 20 अक्टूबर 2025, मंगलवार : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि पर सोमवार को जमुई जिले में राजनीतिक हलचल चरम पर रही। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों झाझा, जमुई, चकाई और सिकंदरा के विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं व प्रत्याशियों ने भारी समर्थक जुटान के साथ नामांकन दाखिल किया।

झाझा विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। इसी क्रम में राजद प्रत्याशी सावित्री देवी ने चकाई विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं शमशाद आलम ने जमुई विधानसभा से राजद के उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा।

वहीं, जनसुराज पार्टी की ओर से राहुल कुमार सिंह ने चकाई विधानसभा से नामांकन किया। सिकंदरा विधानसभा सीट से संगीता पासवान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया। इसके अलावा बसपा प्रत्याशी शिवराज कुमार ने झाझा विधानसभा से और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी मो. इरफान ने भी झाझा सीट से नामांकन दाखिल किया।
नामांकन स्थल पर दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। प्रत्याशियों के समर्थन में भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे ताकि प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत जमुई जिले की सभी चार विधानसभा सीटों जमुई, झाझा, चकाई और सिकंदरा में 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा। वहीं, 14 नवंबर 2025 को मतगणना की जाएगी। जिले में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही अब राजनीतिक सरगर्मी और तेज़ हो गई है। सभी दलों ने प्रचार रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और अब मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है।

Post Top Ad -