गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार : दीपों के त्योहार दीपावली के अवसर पर गिद्धौर बाजार रोशनी और रौनक से जगमगा उठा। शुक्रवार को सुबह से ही बाजार में खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत आठ पंचायतों के करीब 20 से अधिक गांवों के लोग बाजार पहुंचे और दीपावली के लिए जमकर खरीददारी की।
मिट्टी के दीपक, खिलौने, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, सजावट के सामान, बिजली उपकरण, बर्तन, फल-फूल, भोग सामग्री, मिठाइयां और पटाखों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। बाजार में दीपावली की तैयारी का उत्साह हर चेहरे पर झलक रहा था। दुकानदारों ने भी आकर्षक सजावट कर ग्राहकों को लुभाने की पूरी कोशिश की।
भीड़ बढ़ने से बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें लगाए जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके बावजूद दीपावली की चमक ने पूरे बाजार को उत्सवमय बना दिया। चारों ओर जगमगाती रोशनी, मिठाइयों की खुशबू और पटाखों की आवाजों से पूरा गिद्धौर बाजार त्योहार की उमंग में डूबा रहा।