राजद में लौटे प्रगति मेहता, कहा – यह मेरी ‘घर वापसी’, बिहार बदलाव के मूड में - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

राजद में लौटे प्रगति मेहता, कहा – यह मेरी ‘घर वापसी’, बिहार बदलाव के मूड में

पटना/जमुई/बिहार (Patna/Jamui/Bihar), 27 अक्टूबर 2025, सोमवार : जमुई जिले के गिद्धौर निवासी और वरिष्ठ पत्रकार रहे प्रगति मेहता ने रविवार को एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण की। पटना स्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि “प्रगति मेहता जी की घर वापसी से राजद को और मजबूती मिलेगी। वे देश और राज्य के जाने-माने पत्रकार रहे हैं तथा संगठन में पहले भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। इनके आने से पार्टी को बड़े इलाके में मजबूती और ऊर्जा मिलेगी।”

प्रगति मेहता (Pragati Mehta) पूर्व में दैनिक अखबार के संपादक रह चुके हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत वर्ष 2014 में राजद से की थी, जब वे मुंगेर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी बने थे। बाद में उन्होंने जदयू का दामन थामा और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं महासचिव के रूप में सक्रिय रहे। हाल के वर्षों में वे भाजपा से जुड़ गए थे, परंतु रविवार को फिर से राजद में शामिल होकर इसे अपनी “घर वापसी” बताया।
कार्यक्रम के दौरान प्रगति मेहता ने कहा, “बिहार के लोग अब बदलाव के मूड में हैं। वे अब जुमलेबाजी वाली सरकार नहीं चाहते। जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक तेज रफ़्तार और विकासमुखी सरकार चाहती है, जो बेरोजगारी दूर करे, अमन-चैन कायम रखे और हर वर्ग के जीवन में खुशहाली लाए।”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अब युवाओं की उम्मीदें तेजस्वी यादव से जुड़ चुकी हैं और राज्य विकास की नई दिशा में बढ़ रहा है। इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, एमएलसी कारी सोहेब, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Post Top Ad -