चकाई में जदयू प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

चकाई में जदयू प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

चकाई/जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत चकाई विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। रविवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी एवं बिहार सरकार में मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) ने चकाई क्षेत्र के सोनो प्रखंड सहित आसपास के कई गांवों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और नारों से क्षेत्र का माहौल चुनावी रंग में रंग गया।
सुमित सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने चकाई विधानसभा के विकास को अपनी प्राथमिकता बनाया है और आने वाले दिनों में चकाई को मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। इस दौरान लोगों से अपील की कि वे विकास की निरंतरता बनाए रखने के लिए एनडीए गठबंधन को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि चकाई के विकास के लिए जो कार्य शुरू हुए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है।

वहीं दूसरी ओर, चकाई विधानसभा सीट से राजद (RJD), जनसुराज पार्टी (Jansuraj Party) के उम्मीदवार सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी लोगों से समर्थन की मांग कर रहे हैं।गौरतलब है कि चकाई विधानसभा क्षेत्र में मतदान दूसरे चरण में 11 नवम्बर को संपन्न होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी गतिविधियाँ चरम पर पहुँच रही हैं और मतदाताओं की दिलचस्पी भी लगातार बढ़ रही है। चकाई का यह मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प होने की संभावना है, क्योंकि यहां एक ओर एनडीए (NDA) समर्थित जदयू (JDU) प्रत्याशी मंत्री सुमित कुमार सिंह हैं, वहीं राजद और जनसुराज पार्टी सहित अन्य उम्मीदवार भी अपने-अपने स्तर पर जनता का भरोसा जीतने की कोशिश में जुटे हैं।

Post Top Ad -