जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 25 अक्टूबर 2025, शनिवार : बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में जमुई जिला प्रशासन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक महोदय ने जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत के.के.एम. कॉलेज जमुई स्थित प्रस्तावित मतगणना केंद्र, वज्रगृह, डिस्पैच सेंटर एवं वेयरहाउस का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक महोदय ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की शंका या बाधा उत्पन्न न हो।
प्रेक्षक ने मतगणना स्थल पर विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र पर प्रवेश और निकास की बैरिकेडिंग सुव्यवस्थित रूप से की जाए, ताकि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परिसर में प्रवेश न कर सके। इसके साथ ही, स्ट्रांग रूम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए और उनकी चौबीसों घंटे निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाए। प्रेक्षक ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि मतगणना स्थल के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर पहचान सत्यापन की सख्त व्यवस्था रहे।
निरीक्षण के बाद उन्होंने डिस्पैच सेंटर का भी जायजा लिया, जहाँ से मतदान सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने वहां की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप हों।
उन्होंने मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए डिस्पैच सेंटर पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय तथा प्राथमिक उपचार केंद्र की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण हों ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा उत्पन्न न हो।
जिला जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, निर्वाचन प्रेक्षक द्वारा किए गए इस निरीक्षण का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और व्यवस्थित बनाना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जाए और हर स्तर पर सतर्कता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।





