बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई पुलिस अलर्ट मोड में, एसपी ने देर रात चलाया सघन निरीक्षण अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई पुलिस अलर्ट मोड में, एसपी ने देर रात चलाया सघन निरीक्षण अभियान

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 25 अक्टूबर 2025, शनिवार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जमुई पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। जिले में शांति, सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल स्वयं सड़कों पर उतर कर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। शुक्रवार की देर रात उन्होंने जिले के खैरा मोड़ स्थित एसएसटी (Static Surveillance Team) चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया और वहां तैनात अधिकारियों व जवानों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने चेक पोस्ट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) चलाने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध वाहनों, चारपहिया और दोपहिया चालकों से पूछताछ की तथा आवश्यक दस्तावेजों की जांच की।

एसपी दयाल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में एसएसटी टीमों द्वारा चौकसी और नाकाबंदी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, शराब या नकदी का परिवहन चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस की ओर से लगातार छापामारी अभियान और वाहन चेकिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक कई संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है, और कई स्थानों से अवैध वस्तुओं की बरामदगी भी हुई है।

एसपी दयाल ने बताया, “हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव पूरी तरह शांति और निष्पक्षता के माहौल में संपन्न हो। इसके लिए जिला पुलिस बल चौबीसों घंटे निगरानी रख रहा है। हर थाना क्षेत्र में विशेष गश्ती दल तैनात किए गए हैं और संभावित रूप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान भी कर ली गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को चुनावी माहौल को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस लगातार जनता के सहयोग से अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।
गौरतलब है कि जमुई जिले में इस समय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। हर थाना, चौकी और चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। गश्ती दलों को रात्रि में सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है, वहीं जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सघन तलाशी अभियान जारी है।

एसपी विश्वजीत दयाल का यह सक्रिय निरीक्षण अभियान इस बात का संकेत है कि जमुई पुलिस किसी भी परिस्थिति में चुनाव प्रक्रिया की शुचिता और शांति बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

Post Top Ad -