छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा गिद्धौर, श्रद्धालुओं की भीड़ से उत्सवमय बना माहौल, जानें फलों के दाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा गिद्धौर, श्रद्धालुओं की भीड़ से उत्सवमय बना माहौल, जानें फलों के दाम

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 अक्टूबर 2015, शनिवार : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक आते ही गिद्धौर बाजार पूरी तरह छठमय हो उठा है। दीपावली और गोवर्धन पूजा के बाद से ही बाजारों में छठ से जुड़ी रौनक दिखने लगी है। विभिन्न प्रदेशों से पूजन सामग्री और फल गिद्धौर पहुंचने लगे हैं। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, नासिक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हाजीपुर, लखीसराय और देवघर जैसे इलाकों से फल की खेप लगातार आ रही है। गिद्धौर के फल व्यवसायी गौतम केशरी, बमबम केशरी, शिवन कुमार समेत अन्य व्यापारियों का कहना है कि इस वर्ष भी फलों के दाम में कोई खास राहत नहीं मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का बाजार भी लगभग स्थिर है।

गौतम केशरी ने बताया कि यूपी, बंगाल और हाजीपुर से केला भारी मात्रा में गिद्धौर बाजार में पहुंच चुका है। बमबम केशरी ने बताया कि अनानास की आपूर्ति भी इस बार भारी मात्रा में हुई है, जिससे इसके दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि, सेव और नारंगी के दाम बढ़ने से उनकी आवक अपेक्षाकृत कम देखी जा रही है। छठ पर्व की तैयारी में जुटे श्रद्धालु फल, मिठाई, कपड़ा, दीपक, सूप, दउरा और ढकनी की खरीदारी में व्यस्त दिखे। बाजारों में रौनक के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भीड़ से माहौल उत्सवमय बना हुआ है।
इस बार के प्रमुख सामानों के भाव
(गिद्धौर बाजार दर)
वस्तु एवं उसके मूल्य
  • सेब - 100 से 120 रुपए प्रति किलो
  • चीनिया केला - 60 रुपए प्रति दर्जन
  • घवद केला - 500 से 600 रुपए प्रति घवद
  • गागर नींबू -  40 रुपए प्रति पीस
  • अनानास - 100 रुपए प्रति पीस
  • संतरा - 70 से 80 रुपए प्रति किलो
  • नारियल - 100 रुपए प्रति जोड़ा
  • पानीफल - 100 से 120 रुपए प्रति किलो
  • बिदाना - 160 से 180 रुपए प्रति किलो
  • शरीफा - 100 रुपए प्रति किलो
  • कीवी - 120 रुपए प्रति डब्बा (तीन पीस)
  • चीनी का सांचा - 120 रुपए प्रति किलो
  • कच्चा हल्दी - 100 से 120 रूपये प्रति किलो
  • कच्चा अदरक - 100 से 120 रुपए प्रति किलो

छठ व्रत को लेकर जहां फलों और पूजन सामग्री की खरीदारी जोरों पर है, वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी घाटों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां तेज कर दी हैं। गिद्धौर में लोक आस्था और परंपरा का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा, जब श्रद्धालु अस्ताचल और उदयाचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।

Post Top Ad -