गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 अक्टूबर 2025, शुक्रवार : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में बीते मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) प्वाइंट के समीप वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से एक लाख पाँच हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार, वाहन जांच के क्रम में नीतीश कुमार, पिता गणेश यादव, ग्राम दिघरा, थाना झाझा, जिला जमुई निवासी के पास से यह नकदी बरामद की गई। जांच के दौरान जब वाहन चालक से रुपये के संबंध में प्रमाण या दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
इसके बाद एसएसटी दंडाधिकारी की उपस्थिति में बरामद रुपये की गिनती की गई और कुल 1,05,000 (एक लाख पाँच हजार) रुपये नकद होने की पुष्टि की गई। तत्पश्चात विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत जप्ती सूची तैयार की गई और रुपये को औपचारिक रूप से जप्त कर लिया गया।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इतनी बड़ी राशि बिना उचित दस्तावेज के लेकर चलना संदिग्ध माना जाता है। इसलिए जप्त धनराशि की जांच की जाएगी कि यह किसी वैध स्रोत से संबंधित है या फिर चुनावी गतिविधियों में उपयोग के उद्देश्य से लाई जा रही थी।
एसएसटी टीम द्वारा पूरे प्रकरण की रिपोर्ट संबंधित निर्वाचन प्रेक्षक और जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंप दी गई है। वहीं, वाहन चालक से पूछताछ जारी है ताकि बरामद नकदी के स्रोत और उपयोग के उद्देश्य का पता लगाया जा सके। 
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, चुनावी माहौल को देखते हुए जिले में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के अवैध धन, शराब या सामग्री की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। गिद्धौर में नकद बरामदगी की यह घटना प्रशासन की सतर्कता का उदाहरण मानी जा रही है।




 

 
 
 
 
 
