गिद्धौर में मिले झाझा विधायक दामोदर रावत और सिकंदरा विधायक प्रफुल कुमार मांझी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

गिद्धौर में मिले झाझा विधायक दामोदर रावत और सिकंदरा विधायक प्रफुल कुमार मांझी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर एनडीए प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को झाझा के वर्तमान विधायक एवं एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत (MLA Damodar Rawat) के गिद्धौर स्थित आवास पर सिकंदरा (सुरक्षित) विधानसभा से एनडीए समर्थित हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक प्रफुल कुमार मांझी (MLA Prafull Kumar Manjhi) पहुंचे।

दोनों नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान दोनों विधायकों ने आगामी चुनाव में एनडीए की जीत को लेकर अपनी रणनीति साझा की और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का आह्वान किया। नेताओं ने कहा कि एनडीए के विकास कार्यों और सुशासन के मॉडल पर जनता का विश्वास कायम है, जिससे गठबंधन को चारों विधानसभा क्षेत्रों में बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, झाझा विधानसभा सीट पर एनडीए के मुकाबले राजद (RJD) प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं सिकंदरा विधानसभा सीट पर महागठबंधन (Mahagathbandhan) में अंदरूनी मतभेद देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि यहां से राजद और कांग्रेस (Congress) दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिससे वोटों का बंटवारा संभावित है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जमुई जिला की चारों सीटें जमुई, झाझा, चकाई और सिकंदरा पर मतदान होना है। चुनाव आयोग के अनुसार, इन चारों सीटों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गिद्धौर में हुई यह मुलाकात न केवल एनडीए (NDA) की एकजुटता को दर्शाती है, बल्कि विपक्ष को एक मजबूत संदेश देने का भी कार्य कर रही है कि गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर चुका है।

Post Top Ad -