गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार : दीपों के पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर गिद्धौर स्थित प्रसिद्ध वस्त्र प्रतिष्ठान आनंद रेडीमेड में सोमवार की शाम मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर पूरे प्रतिष्ठान में भक्तिभाव और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
पूजन कार्यक्रम का आयोजन आनंद रेडीमेड के ओनर महेश लाल बरनवाल की देखरेख में किया गया। पूजा विधि गायत्री परिवार के विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न करवाई गई। पूजा में आशीष भारती ने यजमान के रूप में बैठकर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की आराधना की।
पूजा-अर्चना के बाद दीप प्रज्वलन कर शांति पाठ किया गया और उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रतिष्ठान के स्टाफ सदस्य और बरनवाल परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।
पूजा के उपरांत मिठाई वितरण और प्रसाद ग्रहण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्थानीय ग्राहकों और शुभचिंतकों ने भी हिस्सा लिया। महेश लाल बरनवाल ने बताया कि हर वर्ष दीपावली के अवसर पर यहां विधिवत पूजा की जाती है ताकि प्रतिष्ठान में समृद्धि, सुख और सौहार्द बना रहे।
गिद्धौर और आसपास के क्षेत्रों में आनंद रेडीमेड एक जाना-माना नाम है, जहां हर उम्र और हर वर्ग के लिए नवीनतम फैशन के कपड़े उचित कीमत पर उपलब्ध हैं। दीपावली के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट और नए कलेक्शन की भी व्यवस्था की गई है, जिससे खरीददारी का माहौल पूरे दिन उत्साहपूर्ण बना रहा।
पूरे कार्यक्रम में आध्यात्मिकता, व्यावसायिक समृद्धि और सामाजिक एकता का सुंदर संगम देखने को मिला, जिसने दीपावली के इस पर्व को और भी खास बना दिया।