जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 12 अक्टूबर 2025, रविवार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारी अब अंतिम चरण में है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक जमुई विश्वजीत दयाल ने रविवार को जमुई, सिकंदरा, झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन केंद्रों, डिस्पैच सेंटर, ईवीएम कमिश्निंग एवं सीलिंग स्थल तथा स्ट्रांग रूम का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर की संपूर्ण संरचना, यातायात नियंत्रण, वाहन पार्किंग, पोलिंग पार्टी प्रेषण और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से पूरी की जाएं।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी मिलान पंडाल और वाहन पार्किंग की अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डिस्पैच सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी, लोडिंग-अनलोडिंग प्रणाली और सुरक्षा बलों की प्रभावी तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर चुनावी प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु है, जहां से हर मतदान दल अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए रवाना होता है। इसलिए यहां की हर व्यवस्था पूरी तरह सुव्यवस्थित, सुरक्षित और पारदर्शी होनी चाहिए।
डीएम ने पोलिंग पार्टी मिलान, सामग्री वितरण, भोजन एवं पेयजल व्यवस्था, शौचालय सुविधा और बैरिकेडिंग की तैयारी को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों और अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हर स्तर पर समुचित समन्वय और सतर्कता जरूरी है।
इसके अतिरिक्त जिला समाहरणालय परिसर में चारों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर अनिवार्य रूप से हेल्प डेस्क की व्यवस्था, अभ्यर्थियों को प्रपत्र भरने में सहायता और सीसीटीवी सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान भीड़ और यातायात नियंत्रण के लिए सटीक ट्रैफिक प्लान तैयार करें। इसके साथ ही उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में बनाए गए सिंगल विंडो कक्ष का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि सिंगल विंडो में आने वाले सभी आवेदन जिला व्यय कोषांग को समय पर अवगत कराए जाएं।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता रवि कान्त झा, उप विकास आयुक्त सुभाष चन्द्र मंडल, अनुमंडल दंडाधिकारी सौरभ कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य लक्ष्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना है। सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और तत्परता से करें ताकि जमुई जिला निर्वाचन आयोग की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके।