गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 12 अक्टूबर 2015, रविवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते शनिवार को एक व्यक्ति को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार, पिता - स्व. चानो राम, निवासी ग्राम - गंगरा, थाना - गिद्धौर, जिला - जमुई को पुलिस ने 4.125 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार टेम्पू से शराब की ढुलाई कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई जांच के दौरान पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें से विदेशी शराब बरामद हुई। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है और अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।