गिद्धौर थाना में गुंडा परेड, असामाजिक तत्वों को दी गई कड़ी चेतावनी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 12 अक्टूबर 2025

गिद्धौर थाना में गुंडा परेड, असामाजिक तत्वों को दी गई कड़ी चेतावनी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 12 अक्टूबर 2025, रविवार : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 और आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र बिहार पुलिस ने राज्यभर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जमुई जिले के गिद्धौर थाना परिसर में गुंडा परेड आयोजित की गई, जिसमें थाना क्षेत्र के उन लोगों को बुलाया गया जिनके नाम पुलिस के गुंडा रजिस्टर में दर्ज हैं।

इस दौरान थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने सभी असामाजिक तत्वों को स्पष्ट चेतावनी दी कि आगामी चुनाव या त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक, उपद्रवी या समाज-विरोधी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी की गतिविधि संदिग्ध पाई गई तो उसके खिलाफ तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि परेड में शामिल वे लोग हैं जिनका आपराधिक इतिहास रहा है या जिन पर पूर्व में शांति-व्यवस्था भंग करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने इन सभी को थाने में बुलाकर एक पंक्ति में खड़ा किया और सख्त हिदायत दी कि वे समाज में डर या अशांति फैलाने की कोशिश न करें।

उन्होंने आगे बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत इन पर निषेधात्मक कार्रवाई भी शुरू की गई है, ताकि ये लोग किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें।
पुलिस की इस पहल का उद्देश्य स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव और पर्व-त्योहारों के दौरान गिद्धौर प्रखंड में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखना। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन सतर्क है और कानून से ऊपर कोई नहीं का संदेश हर असामाजिक तत्व को दिया जा चुका है।

Post Top Ad -