गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार : प्रखंड मुख्यालय स्थित लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट के स्थापना दिवस पर सोमवार की देर रात शरद पूर्णिमा के अवसर पर एक भव्य पूजन समारोह का आयोजन उद्घाटन के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर डॉ. सिन्हाज़ हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम ने जानकारी देते हुए कहा कि लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट का उद्घाटन चार दशक पूर्व शरद पूर्णिमा के दिन तत्कालीन गिद्धौर राज रियासत के युवराज कुंवर राजराजेश्वर प्रसाद सिंह चंदेल के कर-कमलों द्वारा की गई थी।
इस संस्था की नींव प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल कुमार सिन्हा ने रखी थी, जिनके अथक प्रयासों से यह चिकित्सा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता और उपचार का प्रमुख केंद्र बन सका। स्थापना दिवस पर विशेष पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्वान पंडित वेदानंद पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराई। पूजा के पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के वरिष्ठ कर्मियों और प्रबंधन सदस्यों ने संस्था की उपलब्धियों को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर कंपाउंडर शिव प्रसाद रावत, फ्रंट डेस्क मैनेजर विकास कुमार पासवान, पब्लिक रिलेशन मैनेजर सोनू कुमार, अकाउंट्स मैनेजर अजय कुमार पासवान, हेल्थकेयर एडवाइजर मोनालिसा, भजन सम्राट गणेश राय, समाजसेवी मनोहर सिंह सहित अन्य कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन स्थल पर श्रद्धा और सौहार्द का वातावरण व्याप्त रहा। लोगों ने संस्था की निरंतर प्रगति और जनसेवा के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
स्थापना दिवस के इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट ने बीते चार दशकों में जिस समर्पण और निष्ठा से गिद्धौर क्षेत्र के लोगों की सेवा की है, वह अनुकरणीय है। संस्था का उद्देश्य केवल इलाज प्रदान करना नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाना और सेवा को जन-आंदोलन का रूप देना रहा है।