गिद्धौर के पंच मंदिर में देर रात मारपीट से मचा हड़कंप, प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

गिद्धौर के पंच मंदिर में देर रात मारपीट से मचा हड़कंप, प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार : गिद्धौर का पंचमंदिर में सोमवार को शरद पूर्णिमा की देर रात उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब दो पक्षों के बीच अचानक जमकर मारपीट हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी तेजी से हुई कि कुछ देर के लिए पूरे मंदिर प्रांगण में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि कुछ युवक एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करते हुए मंदिर के भीतर ले आए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और हाथापाई शुरू हो गई।

हालांकि, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और मंदिर सेवकों ने तुरंत बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झगड़ा करने वाले दोनों गुट गिद्धौर के बाहर के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ फैल गईं, लेकिन अब तक इस संबंध में गिद्धौर थाना में किसी भी पक्ष द्वारा कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा एवं लक्ष्मी पूजा मेला के दौरान मंदिरों और मेला परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। इस बीच लगातार हो रही मारपीट, झपटमारी, छिनतई, पॉकेटमारी और चोरी की घटनाओं ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन जमीन पर उसकी हकीकत कुछ और ही दिख रही है। जगह-जगह पर हो रही आपराधिक वारदातें यह दर्शाती हैं कि पुलिस गश्ती और निगरानी व्यवस्था पर्याप्त नहीं है।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि पंच मंदिर परिसर सहित पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाए और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि श्रद्धालु और आम लोग भयमुक्त वातावरण में दुर्गा पूजा का आनंद ले सकें।

Post Top Ad -