स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत गिद्धौर में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 20 सितंबर 2025

स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत गिद्धौर में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 सितंबर 2025, शनिवार : बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार एवं शनिवार को प्रोजेक्ट कन्या मध्य विद्यालय, गिद्धौर परिसर में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य किशोरियों एवं छात्राओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व को रेखांकित करना था। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की देखरेख में आयोजित इस शिविर में चलंत स्वास्थ्य जांच दल की अगुवाई डॉ. अपर्णा कुमारी ने की। उनके साथ स्वास्थ्य कर्मी श्रवण कुमार, नेत्र सहायक अयूब साबरी एवं एएनएम अनिता कुमारी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

शिविर में सभी छात्राओं की नेत्र जांच, अनीमिया की जांच, पोषण संबंधी परामर्श और माहवारी स्वच्छता पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। विशेषज्ञों ने किशोरियों को संतुलित आहार, लौह तत्व से भरपूर भोजन तथा माहवारी के दौरान स्वच्छता अपनाने के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रधानाध्यापक निरंजन पासवान के साथ शिक्षिकाएं सुजाता कुमारी, प्रतिभा रानी, अनुभव कुमारी और किरण कुमारी ने जांच दल को सहयोग प्रदान किया और विद्यालय की सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी, स्वस्थ समाज माहवारी में स्वच्छता है सबसे खास का संदेश दिया गया। आयोजन का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि नारी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही सशक्त परिवार और जीवन्त बिहार के सपने को साकार करने की दिशा में अहम कदम है।

Post Top Ad -