गिद्धौर एसबीआई एटीएम के सामने से मोटरसाइकिल गायब, थाने में दर्ज कराई शिकायत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 20 सितंबर 2025

गिद्धौर एसबीआई एटीएम के सामने से मोटरसाइकिल गायब, थाने में दर्ज कराई शिकायत

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 सितंबर 2025, शनिवार : प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक एटीएम के सामने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित मोहम्मद चांद रशीद, पिता मोहम्मद शमसुद्दीन, निवासी धनियाठीका, थाना गिद्धौर ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि शुक्रवार को लगभग 11:40 बजे वे अपनी लाल रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (गाड़ी संख्या बीआर 46 ई 8492) एसबीआई एटीएम के सामने खड़ी कर बैंक कार्य के लिए भीतर गए थे। करीब 12:10 बजे जब वे बाहर लौटे तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास के लोगों से पूछताछ और खोजबीन करने के बावजूद वाहन का कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित ने पुलिस से तत्काल संज्ञान लेने और उनके वाहन के गुमशुदगी का सनहा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस घटना से बैंक परिसर और आसपास के क्षेत्र में वाहन सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post Top Ad -