गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 सितंबर 2025, गुरुवार : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की भव्य पूजा पूरे उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ संपन्न हुई। प्रातः काल से ही श्रद्धालु गांव-गांव में पूजा पंडालों और प्रतिष्ठित स्थानों पर एकत्रित होकर भगवान विश्वकर्मा की आराधना में लीन रहे।
प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी भक्तों ने पारंपरिक विधि-विधान और नियम-निष्ठा के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर शिल्प और सृजन के प्रतीक, औजारों के देवता तथा निर्माण कार्य के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को पुष्पों, मालाओं और रंग-बिरंगी सजावट से अलंकृत किया गया। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के बीच पूजा कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की।
पावर सब स्टेशन गिद्धौर में सुबह से ही पूजा-पाठ का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यहां कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर पूरे भक्ति भाव के साथ औजारों की विधिवत पूजा की और प्रसाद वितरण किया। इसी क्रम में पतसंडा स्थित पावर ग्रिड परिसर में भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा संपन्न की गई तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों सेवा, रतनपुर, कोल्हुआ, मौरा, गंगरा, पूर्वी गुगुलडीह, कुंधुर और पतसंडा में भी जगह-जगह पंडाल सजे रहे। इन सभी स्थानों पर स्थानीय कारीगरों, लोहारों, मोटर गेराज संचालकों, वर्कशॉप मालिकों तथा ग्रामीणों ने अपने-अपने औजारों, मशीनों और कार्यस्थलों की पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से नव ऊर्जा और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
पूरे दिन प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बना रहा। महिलाएं और बच्चे भी पूजा-अर्चना में शामिल होकर भक्ति गीत गाते रहे और शाम तक श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। विश्वकर्मा पूजा के इस पावन अवसर पर गिद्धौर प्रखंड भक्ति, उल्लास और सामूहिक एकता के रंग में रंगा दिखाई दिया।





