गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 सितंबर 2025, गुरुवार : श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर की ओर से रविवार को त्रिपुर सुंदरी तालाब के निकट जरूरतमंदों के बीच 21 पैकेट पौष्टिक भोजन वितरित कर नारायण सेवा का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में समिति के सदस्य और साईं भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के कन्वेनर पवन कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि साईं बाबा के बताए आदर्शों पर चलकर हम समाज के हर जरूरतमंद तक सेवा का संदेश पहुँचा रहे हैं। यह केवल भोजन वितरण नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा है। आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।
इस अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन, जमुई के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आगामी 23 नवंबर को श्री सत्य साईं बाबा के सौवें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे जिले में सेवा कार्यों की श्रृंखला चल रही है। गिद्धौर में किया गया यह नारायण सेवा उसी श्रृंखला की एक कड़ी है। सेवा ही साईं का असली संदेश है और हमें इसे हर स्तर पर जीवंत बनाए रखना है।
भोजन वितरण कार्यक्रम में साईं सेवादल के सुभाष कुमार सहित कई साईं भक्तों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और जरूरतमंदों को प्रेमपूर्वक भोजन उपलब्ध कराया। श्रद्धा और सेवा भावना से संपन्न यह आयोजन उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।





