गिद्धौर में मेमू पूजा स्पेशल ट्रेन की ठहराव को लेकर सुशांत ने रेल मंत्री से रखी मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 18 सितंबर 2025

गिद्धौर में मेमू पूजा स्पेशल ट्रेन की ठहराव को लेकर सुशांत ने रेल मंत्री से रखी मांग

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 सितंबर 2025, गुरुवार : आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ सहित अन्य त्योहारों को देखते हुए गिद्धौर के सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन ने रेल प्रशासन से दानापुर–झाझा मेमू पूजा स्पेशल ट्रेन (संख्या 03209/03210) का गिद्धौर स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है।

मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम विनोद कुमार और जमुई के सांसद अरुण भारती को अलग-अलग पत्र भेजकर कहा कि यह विशेष ट्रेन 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन चलेगी, परंतु फिलहाल इसके समय सारिणी में गिद्धौर स्टेशन पर कोई ठहराव निर्धारित नहीं है।

सुंदरम ने पत्र में उल्लेख किया कि झाझा से यह ट्रेन सुबह 4 बजे खुलेगी और दानापुर सुबह 8:40 बजे पहुंचेगी। गिद्धौर से गुजरने का इसका संभावित समय प्रातः 4:07 बजे है। इसी तरह दानापुर से शाम 5:25 बजे खुलकर रात 10:30 बजे झाझा पहुंचने वाली डाउन ट्रेन का गिद्धौर से गुजरने का समय लगभग रात 9:38 बजे होगा।
उन्होंने तर्क दिया कि पूजा पर्व के दौरान गिद्धौर से पटना एवं दानापुर आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों, विशेषकर व्यापारी वर्ग, के लिए यह ट्रेन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। गिद्धौर एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और प्रस्तावित समयानुसार यहां ठहराव दिया जाना यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक है।

फाउंडेशन ने रेल मंत्रालय से निवेदन किया है कि 21 सितम्बर से शुरू होने वाली उपरोक्त मेमू पूजा स्पेशल ट्रेन को गिद्धौर स्टेशन पर ठहराव की शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि स्थानीय यात्रियों को यात्रा में कोई असुविधा न हो।

Post Top Ad -