जमुई में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार, एसआईआर का 99.02% कार्य संपन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 24 सितंबर 2025

जमुई में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार, एसआईआर का 99.02% कार्य संपन्न

  • दुर्गापूजा पर भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
  • शांति भंग करने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाई
जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 24 सितंबर 2025, बुधवार : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार (Jamui DM Naveen Kumar) ने बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में पत्रकारों और लेखनहारों से बातचीत में बताया कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 99.02 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जो जिला प्रशासन की गंभीरता और तत्परता को दर्शाता है।

डीएम ने जानकारी दी कि इस पुनरीक्षण कार्य के तहत 12,48,208 मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र जमा किया गया, जिनमें से 99.02% निर्वाचकों का अंतिम प्रकाशन के लिए कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष पर तेजी से कार्रवाई जारी है। इस प्रक्रिया को सफल बनाने में बीएलओ को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों और नामित वालंटियर्स का भी सक्रिय सहयोग मिला है।

उन्होंने बताया कि जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1,595 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है, जहां पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जा रहा है। चुनाव को निर्बाध संपन्न कराने के लिए 151 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मतगणना केंद्र के रूप में केकेएम कॉलेज का चयन किया गया है। डीएम ने विश्वास दिलाया कि प्रशासन स्वच्छ, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है।
दुर्गापूजा को लेकर सतर्कता, डीजे और हथियारों पर रोक
बैठक के दौरान डीएम ने दुर्गापूजा की तैयारियों पर भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 106 स्थानों पर लाइसेंसी शारदीय नवरात्र की पूजा हो रही है। दशहरा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चिह्नित असामाजिक तत्वों पर बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की जा रही है। पूजा की आड़ में माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और मूर्ति विसर्जन केवल निर्धारित रूट से ही किया जाएगा।

डीएम ने साफ किया कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और हथियारों के प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे सूचना तंत्र को मजबूत करने में प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों को दशहरा की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
सुरक्षा पर एसपी का बयान
पुलिस कप्तान विश्वजीत दयाल (Jamui SP Vishwajeet Dayal) ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के जरिए बदमाशों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि महासप्तमी से विजयादशमी तक शहर में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। झाझा बस पड़ाव से चारपहिया वाहनों को गंतव्य की ओर वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा, जबकि हल्के वाहनों का मार्ग भी परिवर्तित किया जाएगा।
एसपी ने कहा कि डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर दिया गया है। पूजा समितियों को सुरक्षित पंडाल बनाने और बिजली की वायरिंग को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा और हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई होगी।

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
बैठक के दौरान एडीएम रविकांत सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानु प्रकाश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने जमुई में स्वच्छ चुनाव और शांतिपूर्ण पर्व सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।

Post Top Ad -