झाझा : बलियाडीह में भव्य बकरी हाट आयोजित, विधायक दामोदर रावत ने किया शिरकत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 24 सितंबर 2025

झाझा : बलियाडीह में भव्य बकरी हाट आयोजित, विधायक दामोदर रावत ने किया शिरकत

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 24 सितंबर 2025, बुधवार : झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव में बुधवार को जीविका द्वारा समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के अंतर्गत एक भव्य बकरी हाट का आयोजन किया गया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जीविका समूह की महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झाझा विधायक दामोदर रावत (MLA Damodar Rawat) पहुंचे, जिनका ग्रामीणों और जीविका दीदियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बुके देकर सम्मानित किए जाने के बाद विधायक श्री रावत ने भीम, जागृति एवं बिरसा जीविका महिला बकरी उत्पादक समूह को 5 लाख 40 हजार रुपये का डमी चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीविका द्वारा चलाई जा रही योजनाएं ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और इससे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिल रही है।
समारोह का संचालन प्रबंधक पशुधन डॉ. कुंदन किशोर ने किया। कार्यक्रम में डीपीएम जीविका संजय कुमार, बीपीएम झाझा सुजीत कुमार, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, वाईपी-फार्म निधि कुमारी, एलएचएस अनुप्रिया, क्षेत्रीय एवं सामुदायिक समन्वयक अनिल कुमार, पिंटू कुमार, लेखापाल नीतेश कुमार एवं कार्यालय सहायक आनंद रमण सहित बड़ी संख्या में जीविका की दीदियां मौजूद रहीं।

अपने संबोधन में डीपीएम जीविका संजय कुमार ने बताया कि समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत बकरी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है। सामान्य वर्ग की महिलाओं को 12 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं को 13 हजार 500 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे वे बकरी खरीद कर अपने परिवार की आय में वृद्धि कर सकें।
बीपीएम झाझा सुजीत कुमार ने कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों एवं सहभागी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जबकि ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर आत्मनिर्भर बनने की नई आशा साफ झलक रही थी।

Post Top Ad -