गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 सितंबर 2025, बुधवार : शारदीय नवरात्र के अवसर पर गिद्धौर की सांस्कृतिक परंपरा को नई ऊँचाई देने के लिए इस वर्ष भी गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय महोत्सव 27 और 28 सितंबर की संध्या 6:30 बजे से गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। कला, संगीत और नृत्य का यह रंगारंग उत्सव जिला प्रशासन और बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।
उद्घाटन समारोह और पहले दिन का आकर्षण
जिलाधिकारी नवीन कुमार के दिशा-निर्देश में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। 27 सितंबर की संध्या को प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन के बाद बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका श्रद्धा पंडित अपनी टीम के साथ सुरों की ऐसी छटा बिखेरेंगी कि स्टेडियम संगीतमय माहौल में सराबोर हो जाएगा।
दूसरे दिन इंडियन आइडल की रितिका राज करेंगी मंत्रमुग्ध
महोत्सव के दूसरे दिन 28 सितंबर की शाम इंडियन आइडल परफॉर्मर रितिका राज अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगी। दोनों दिन स्थानीय कलाकारों के भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में लोक-संस्कृति का रंग चढ़ेगा।
इतिहास और पुनः शुरुआत
गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव की नींव वर्ष 2003 में गिद्धौर निवासी एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सहयोग से रखी थी। उनके असामयिक निधन के बाद कुछ वर्षों तक यह आयोजन रुक गया।
बाद में गिद्धौर निवासी पूर्व मंत्री एवं वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत के प्रयासों से बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने 2018 में इसे पुनः शुरू किया। तब से हर वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर यह महोत्सव लगातार आयोजित हो रहा है और अब जिले की पहचान बन चुका है।
जिलाधिकारी ने की अपील
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित महोत्सव में भाग लेकर शारदीय नवरात्र की इस भव्य सांस्कृतिक संध्या को अविस्मरणीय बनाएं। दो दिनों तक संगीत, नृत्य और लोक परंपरा की गूंज से गिद्धौर का आकाश रंगीन होगा और दर्शक सुर-ताल के इस अनोखे संगम का आनंद उठाएंगे।





