गिद्धौर स्टेशन के पास चाय की दुकान में गैस सिलेंडर विस्फोट, लाखों का सामान स्वाहा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

गिद्धौर स्टेशन के पास चाय की दुकान में गैस सिलेंडर विस्फोट, लाखों का सामान स्वाहा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 सितंबर 2025, गुरुवार : थाना क्षेत्र के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब स्टेशन किनारे स्थित राजू प्रसाद गुप्ता की चाय की दुकान में गैस सिलेंडर से अचानक गैस रिसाव होने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुरू में हल्की सी सीटी जैसी आवाज सुनाई दी, लेकिन देखते ही देखते सिलेंडर में तेज धमाका हो गया। धमाके के साथ ही दुकान में आग भड़क उठी और कुछ ही क्षणों में पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई।

तेज धमाके और उठती लपटों को देख आसपास के लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा रिफाइंड तेल, डालडा, बर्तन, अनाज सहित अन्य रोजमर्रा का सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना से दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
गांव के लोगों ने साहस का परिचय देते हुए तत्काल बाल्टी, पाइप और मिट्टी की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका जा सका, जिससे आसपास की अन्य दुकानों और रेलवे परिसर को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।

घटना की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार को कोई सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत सामग्री और मुआवजा उपलब्ध कराया जाए, ताकि अचानक हुई इस विपत्ति से उन्हें कुछ सहारा मिल सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ग्रामीण आग बुझाने में सफल न होते तो पास की अन्य दुकानों तक आग फैल सकती थी और नुकसान कहीं अधिक बड़ा हो सकता था। इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है।

Post Top Ad -