गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 25 सितंबर 2025, गुरुवार : जमुई के समाजसेवी एवं सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार ने गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गांव स्थित गंगरा खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं को हाई जंप के लिए गुणवत्तापूर्ण मैट प्रदान किया।
डॉ. कुमार ने कहा कि वे आगे भी स्वास्थ्य शिविर, खेल प्रतियोगिताएं और शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों में ग्रामीणों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। कार्यक्रम में उन्हें पुष्पमाला, अंगवस्त्र और बाबा कोकिलचंद स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर गंगरा फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान रंजय सिंह ने अध्यक्षता की, जबकि मंच संचालन शंकर कुमार और राघवेन्द्र पाण्डेय ने किया। बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संयोजक चुन चुन कुमार ने डॉ. कुमार को ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
चंदन कुमार, नीलेश कुमार, गुंजन कुमार, रजनीश कुमार समेत अनेक युवाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। डॉ. राजेश कुमार के इस योगदान से युवाओं का मनोबल बढ़ा और उपस्थित ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया।





