गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 25 सितंबर 2025 : थाना क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत गांधी आश्रम परिसर में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां आपसी विवाद के चलते एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी और फिर घर की छत से कूदकर फरार हो गया।
मृतका की पहचान गांधी आश्रम निवासी मानो रावत की पुत्रवधु सरिता देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सरिता करीब सात माह की गर्भवती थी। घटना की सूचना पाकर गिद्धौर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने बताया कि सरिता देवी और उनके पति शुभम कुमार के बीच कई महीनों से घरेलू विवाद चल रहा था। बुधवार को भी दिन भर दोनों के बीच कहा-सुनी होती रही। शाम लगभग चार बजे अचानक स्थिति गंभीर हो गई। आरोप है कि शुभम ने सरिता को कमरे में बंद कर पहले मारपीट की और फिर धारदार हथियार से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतका के ससुर मानो रावत और सास ने बताया कि जब तक वे कुछ समझ पाते, शुभम घर की छत से कूदकर भाग निकला। इधर घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।
सरिता देवी के भाई, सागर कुमार (निवासी-कल्याणपुर, थाना जमुई) ने बताया कि वर्ष 2022 में बहन सरिता की शादी गांधी आश्रम निवासी शुभम कुमार से की गई थी। शादी के बाद से ही शुभम का व्यवहार ठीक नहीं था और आए दिन बहन के साथ मारपीट करता था। सागर ने बताया कि सरिता का एक वर्ष का बेटा राघव कुमार भी है, जो अब मां से हमेशा के लिए बिछड़ गया।
मामले पर गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में पति द्वारा पत्नी की हत्या की बात सामने आई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश में पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
इस नृशंस हत्या से पूरे गंगरा क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग घटना को लेकर गहरी नाराज़गी व आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।





