गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 सितंबर 2025, बुधवार : गिद्धौर में ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नए सीएसपी (Customer Service Point) का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसबीआई गिद्धौर शाखा के शाखा प्रबंधक राजुल कुमार एवं क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद अमर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक राजुल कुमार ने कहा —
गांव के लोगों के लिए बैंकिंग सेवाएं अब और अधिक सुलभ हो गई हैं। सीएसपी खुलने से अब उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए बैंक शाखा में भीड़ लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार और बैंक की मंशा है कि वित्तीय सेवाएं गांव-गांव तक पहुंचें।
वहीं, शिक्षाविद अमर सिंह ने कहा —
गांव में सीएसपी खुलने से शिक्षा, व्यापार और रोज़मर्रा की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। अब छात्र-छात्राओं से लेकर छोटे दुकानदारों तक सभी को घर के पास ही बैंकिंग सुविधा उपलब्ध होगी।
सीएसपी संचालक किशन बर्नवाल उर्फ चंदन ने जानकारी देते हुए बताया —
यहां बैंकिंग की लगभग सारी प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। लोग अब खाते से पैसे की निकासी, जमा, बैलेंस चेक, ट्रांजैक्शन, आधार आधारित लेन-देन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। ग्रामीणों को अब बैंकिंग के लिए लंबी दूरी तय करने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया और बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उद्घाटन के दौरान सीएसपी संचालक किशन बर्नवाल उर्फ चंदन, स्टाफ सदस्यों में पिंटू कुमार, विवेक कुमार, छोटू कुमार, गौरव कुमार, नीतीश कुमार, बिरजू यादव, साहिल अंसारी, रविन्द्र कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।