जमुई/बिहार। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना का विधिवत उद्घाटन पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जिला स्तर पर इसका सीधा प्रसारण जमुई समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर लगभग 200 से अधिक जीविका दीदियाँ पूरे उत्साह के साथ शामिल हुईं। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, डीपीएम जीविका संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, डीसीएलआर जमुई, निदेशक डीआरडीए समेत बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ी महिलाएँ उपस्थित रहीं।
जिला पदाधिकारी नवीन ने योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके तहत महिलाओं को पहले चरण में 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता सीधे बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकें। छह माह बाद समीक्षा कर सक्रिय रूप से रोजगार कर रही महिलाओं को 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जीविका से जुड़ी महिलाओं को केवल आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या जमा करना होगा, आवेदन की प्रक्रिया नि:शुल्क है। यदि कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो तुरंत इसकी सूचना देने की अपील की गई।
जीविका के डीपीएम संजय कुमार ने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित कर महिलाओं को योजना से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही जो महिलाएँ अभी तक समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें भी जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी नवीन ने महिला रोजगार योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन 7 से 26 सितम्बर तक जिले के 160 ग्राम संगठनों में भ्रमण कर महिलाओं को जागरूक करेगा।
जागरूकता कार्यक्रम की समय-सारणी भी घोषित की गई। इसके तहत बरहट में 7 से 12 सितम्बर, सोनो और ई. अलीगंज में 7 से 15 सितम्बर, खैरा में 7 से 15 सितम्बर, लक्ष्मीपुर में 13 से 18 सितम्बर, चकाई में 16 से 26 सितम्बर, सिकंदरा में 16 से 24 सितम्बर, झाझा में 16 से 24 सितम्बर तथा जमुई सदर प्रखंड में 25 से 26 सितम्बर तक महिला संवाद कार्यक्रम सुबह और शाम दो पाली में आयोजित होंगे। इस योजना से जिले की हजारों महिलाएँ न केवल रोजगार से जुड़ेंगी, बल्कि आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपनी अलग पहचान भी स्थापित करेंगी।