झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 22 सितंबर 2025, सोमवार : झाझा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 23 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए झाझा के विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने कहा कि सम्मेलन का आयोजन झाझा स्टेशन क्लब परिसर में किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ सुबह 10:30 बजे होगा।
विधायक रावत ने बताया कि यह सम्मेलन NDA के विकास दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने झाझा एवं आसपास के सभी NDA कार्यकर्ताओं, समर्थकों और पदाधिकारियों से बड़ी संख्या में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ ली है और अब हम सबका दायित्व है कि NDA सरकार की योजनाओं और विजन को घर-घर तक पहुंचाएँ। झाझा का विकास NDA के साथ ही संभव है। इसलिए सभी साथी एकजुट होकर इस महाउत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विकास कार्यों की प्रगति, आगामी योजनाओं तथा संगठन की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा।
झाझा के स्टेशन क्लब में होने वाले इस महत्त्वपूर्ण सम्मेलन के लिए तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। आयोजकों का कहना है कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुँचने की संभावना है, जिससे यह आयोजन झाझा विधानसभा क्षेत्र में NDA की एकजुटता और शक्ति का प्रतीक बनेगा।