गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 सितंबर 2025, सोमवार : शारदीय दुर्गा पूजा एवं लक्ष्मी पूजा को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को गिद्धौर थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अंचलाधिकारी (सीओ) आरती भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुनील कुमार सहित प्रशासन और पूजा समिति के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के सदस्यों के साथ अधिकारियों ने मेले में अपेक्षित भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि मेला परिसर में किसी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रशासन की कड़ी नजर हर गतिविधि पर बनी रहेगी।
सीसीटीवी और वॉच टॉवर से होगी निगरानी
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए मेला परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने और चिन्हित स्थलों पर वॉच टॉवर बनाने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि दंडवत स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की विशेष निगरानी रहेगी। साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस की नियमित गश्ती और मेला परिसर की निरंतर वीडियोग्राफी का भी प्रस्ताव रखा गया।
यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान
बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्री वाहनों के पड़ाव को मेला परिसर से बाहर रखा जाएगा। स्थानीय बाजार में चिन्हित स्थलों पर वाहनों का प्रवेश और पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के मां दुर्गा के दर्शन हो सकें।
प्रशासन का आश्वासन
अंचलाधिकारी आरती भूषण, बीडीओ सुनील कुमार और थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने संयुक्त रूप से समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि मेले की गरिमा बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत नियंत्रण के लिए पुलिस तत्पर रहेगी।
बैठक में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने अपील की कि श्रद्धालु या समिति सदस्य अगर मेला परिसर में किसी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था देखते हैं तो तुरंत गिद्धौर पुलिस को सूचित करें, ताकि स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके।
बैठक में कई गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर अवर निरीक्षक रितेश कुमार, प्रभात राय, सर्जना कुमारी, शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकू, समिति सदस्य व पदाधिकारियों में महेश रावत, अजित कुमार कारू, अनिल कुमार बर्णवाल, अभिषेक सिंह, प्रभाकर कुमार, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
इस बैठक में लिए गए निर्णयों से उम्मीद है कि इस वर्ष गिद्धौर का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा मेला पूर्ण शांति और भव्यता के साथ सम्पन्न होगा तथा श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के मां दुर्गा के दर्शन कर सकेंगे।