गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 सितंबर 2025, मंगलवार : शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मगही गायक आशीष यादव (Singer Ashish Yadav) ने गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में दंडवत कर माता का आशीर्वाद लिया। परंपरा के अनुसार उन्होंने उलाई, नागी एवं नकटी नदी के संगम में स्नान कर दंडवत देते हुए मंदिर की परिक्रमा की। मान्यता है कि इस पूजा पद्धति से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इस अवसर पर उनके साथ राहुल कुमार शर्मा, पिंटू यादव, चिंटू राजा, टिंकू यादव, राहुल कुमार रावत समेत कई स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहे।
आशीष यादव ने कहा कि गिद्धौर का दुर्गा मंदिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। यहां आकर जो भी मनोकामना मांगी जाती है, मां दुर्गा उसे अवश्य पूरी करती हैं।





