गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 सितंबर 2025, सोमवार : चंदेल राजवंश द्वारा स्थापित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र की संध्या आरती के दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। माता रानी के जयकारों से संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तों ने आस्था और उत्साह के साथ माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।
संध्या आरती के अवसर पर स्थानीय गायक एवं वादक गणेश राय तथा उनकी टीम ने मनमोहक भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी, जिनकी मधुर धुनों से माहौल भक्ति रस में सराबोर हो उठा।
आरती के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और कन्याओं ने घी के दीपक जलाकर देवी मां को नमन किया और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की।
स्थानीय निवासी एवं साहित्य सेवी सुशांत साईं सुंदरम ने बताया—
यह मंदिर चंदेल राजवंश की ऐतिहासिक धरोहर है और यहां दक्षिणमुखी देवी प्रतिमा स्थापित है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर सदैव जागृत माना जाता है और नवरात्र के दिनों में यहां विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन भक्तों की आस्था को और प्रबल करता है।
भक्तों की भारी भीड़ और वातावरण में गूंजते मां दुर्गा के भजनों ने नवरात्रि की इस संध्या को अविस्मरणीय बना दिया।