गिद्धौर/जमुई। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत केवाल ढोलकटवा पथ पर छतनमा टोला के समीप से कहराकुरा यादव टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (MMGSY – Awshesh Gen.) के तहत कराया जा रहा है। कार्यारंभ का विधिवत उद्घाटन झाझा विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
इस मौके पर विधायक दामोदर रावत ने कहा –
सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती है। सड़क बनने से न केवल लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि गिद्धौर प्रखंड के दूर-दराज गांवों को जोड़ने के लिए लगातार योजनाएं लाई जा रही हैं। इस सड़क निर्माण से छतनमा टोला और कहराकुरा यादव टोला के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
विधायक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा गुणवत्ता के साथ कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि ग्रामीण लंबे समय तक सड़क का लाभ उठा सकें।
इस पथ निर्माण कार्य की जिम्मेदारी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, झाझा को दी गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि तय समय सीमा के भीतर कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से दशकों पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा और क्षेत्र का विकास नए आयाम प्राप्त करेगा।