गिद्धौर में वार्ड सदस्यों ने सीएम ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के अधिकारों पर की चर्चा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

गिद्धौर में वार्ड सदस्यों ने सीएम ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के अधिकारों पर की चर्चा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 सितंबर 2025, शुक्रवार : मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड के पंचमंदिर प्रांगण में वार्ड सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड संघ के सचिव सच्चिदानंद मिश्रा ने की। इस दौरान प्रखंड भर के वार्ड सदस्यों ने अपने-अपने हक और अधिकारों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।

बैठक में बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा जारी पत्रांक 3प/वार्ड सदस्य-05-01/2025/11129/पं०रा०, दिनांक 02 सितंबर 2025 के निर्देशों को विस्तार से पढ़ा और समझाया गया। इस पत्र में संयुक्त सचिव शम्स जावेद अंसारी ने सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना का क्रियान्वयन बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 170 (ख) के तहत गठित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से ही कराया जाए।

पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि यह योजना राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बसावटों के बीच सुगम आवागमन एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही है। नालियों और गलियों का पक्कीकरण वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
वार्ड संघ के सचिव सच्चिदानंद मिश्रा ने कहा कि सात निश्चय योजना 2 के तहत मुख्यमंत्री द्वारा नाली गली योजना वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति को दिया गया है लेकिन मुखिया और पंचायती राज पदाधिकारी अपराजेय सुमन के द्वारा बोला गया कि ये पूर्व का पत्र है, नया पत्र नहीं है। जो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश का अवहेलना है। इसी परिप्रेक्ष्य में गिद्धौर प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने आपसी संवाद कर आगे की कार्ययोजना तैयार की।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वार्ड समितियों के अधिकारों और जिम्मेदारियों को लेकर एकजुट होकर कार्य किया जाएगा ताकि योजना का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचे और कार्य पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।

बैठक में प्रमुख रूप से विमल सिंह, राजेश मंडल, मुस्ताक अंसारी, रोहित कुमार, तबारक अंसारी, रामावतार यादव, शंभू यादव, मनोज मांझी, बलदेव पंडित और किशोर सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य मौजूद रहे। उपस्थित जनों ने सर्वसम्मति से कहा कि योजना के क्रियान्वयन में वार्ड समितियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर पहल की जाएगी।

Post Top Ad -