गिद्धौर बाजार में सब्जियों के दाम बेलगाम, गृहणियां परेशान, पढ़िए रेट लिस्ट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

गिद्धौर बाजार में सब्जियों के दाम बेलगाम, गृहणियां परेशान, पढ़िए रेट लिस्ट

गिद्धौर/जमुई। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश और परिवहन लागत में वृद्धि का सीधा असर आम जनता की रसोई पर पड़ रहा है। गिद्धौर बाजार में सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जिससे गृहणियां खासा परेशान हैं।

व्यापारियों के अनुसार बारिश के कारण खेतों में सब्जियों की पैदावार प्रभावित हुई है, वहीं स्टोरेज और बाहरी बाजारों से आयात की लागत बढ़ने से स्थानीय बाजारों में कीमतें काबू से बाहर हो गई हैं।
गिद्धौर बाजार में सब्जियों के मौजूदा दाम इस प्रकार हैं :
  • टमाटर : ₹80 प्रति किलो
  • अदरक : ₹120 प्रति किलो
  • हरी मिर्च : ₹80 प्रति किलो
  • मूली : ₹80 प्रति किलो
  • धनिया पत्ती : ₹400 प्रति किलो
  • भिंडी : ₹40 प्रति किलो
  • बीट : ₹60 प्रति किलो
  • नींबू : ₹5 प्रति पीस
  • करेला : ₹60 से ₹80 प्रति किलो
  • परवल : ₹50 से ₹60 प्रति किलो
  • शिमला मिर्च : ₹200 प्रति किलो
  • गाजर : ₹60 प्रति किलो
  • बंधा गोभी : ₹60 प्रति किलो
  • बोरा बरबटी : ₹60 प्रति किलो
  • खीरा : ₹40 प्रति किलो
  • कुंदरी : ₹40 प्रति किलो
  • झींगा : ₹60 प्रति किलो
  • कद्दू : ₹30 प्रति पीस
गृहिणी कंचन बरनवाल, सोनी बरनवाल, अर्चना झा, अनुराधा सिंह, पूनम देवी, ललिता देवी ने बताया कि अब साग-सब्जियों को साप्ताहिक बजट में समेटना मुश्किल हो गया है। एक अन्य उपभोक्ता का कहना है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता और आपूर्ति बहाल नहीं होती, तब तक राहत की उम्मीद नहीं है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है, जिससे आम लोग महंगाई की मार झेलने को मजबूर हैं।

Post Top Ad -