जमुई में जोश और उमंग के साथ ट्रॉफी गौरव यात्रा का हुआ भव्य स्वागत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 23 अगस्त 2025

जमुई में जोश और उमंग के साथ ट्रॉफी गौरव यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

एनसीसी कैडेटों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति से गूंजा समाहरणालय परिसर
जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 23 अगस्त 2025, शनिवार : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार बिहार को गौरवान्वित करने वाली मेंस हीरो हॉकी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा शनिवार को जमुई पहुंची। इस अवसर पर समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला प्रशासन द्वारा भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, एनसीसी कैडेटों, खेल प्रेमियों और आमजनों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।

यह गौरव यात्रा 17 अगस्त से 29 अगस्त तक दिल्ली, चेन्नई, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, ओडिशा, असम, झारखंड सहित बिहार के सभी 38 जिलों से होकर गुजर रही है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आगामी हॉकी एशिया कप को लेकर लोगों में उत्साह जगाना और राज्य में खेलों की संस्कृति को और मजबूती प्रदान करना है।

"पास द बॉल" सेरेमनी बनी आकर्षण का केंद्र
समारोह की शुरुआत ट्रॉफी दल के स्वागत से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवीन कुमार को ट्रॉफी सौंपी गई और “पास द बॉल” सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम और एसपी ने हॉकी स्टिक से बॉल पास कर लोगों में रोमांच भर दिया। मौके पर डीडीसी, एडीएम, एसडीएम, डीपीआरओ, डीईओ, खेल पदाधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे और इस आयोजन को यादगार बनाया।
डीएम ने कहा— खेल से खिलने का अवसर मिलता है
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन को अनुशासन और ऊर्जा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं, जिसका परिणाम है कि इस बार बिहार को एशिया कप की मेजबानी का गौरव मिला है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “खेल से हमें खिलने और जीवन में नई ऊँचाइयों तक पहुँचने का अवसर मिलता है।”

एसपी ने दी शुभकामनाएँ
पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि हॉकी जैसे खेल के जरिए हमारे खिलाड़ी नए इतिहास का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में आयोजित होने वाले मेंस हीरो हॉकी एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
टीम लीडर ने दी जानकारी
ट्रॉफी गौरव यात्रा दल के टीम लीडर शिव प्रकाश ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा और टिकट टिकटजेनी एप के माध्यम से उपलब्ध होगा। साथ ही, इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन का सीधा प्रसारण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) पर किया जाएगा। उन्होंने जमुई प्रशासन के स्वागत और आतिथ्य की सराहना की तथा सभी अधिकारियों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया।

उत्साह से भरे कैडेट और खेल प्रेमी
समारोह में शामिल एनसीसी कैडेटों और खेल प्रेमियों ने अनुशासन और उत्साह के साथ अतिथियों का स्वागत किया। शारीरिक शिक्षकों, विभागीय कर्मियों और खेल पदाधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

अगले पड़ाव की ओर बढ़ी यात्रा
समारोह में भाग लेने वालों में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, एसडीएम सौरभ कुमार, नजारत उप समाहर्ता भानु प्रकाश, डीईओ दया शंकर, जिला खेल पदाधिकारी नागमणि वर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उत्साह और उमंग से भरपूर यह गौरव यात्रा अब जमुई से बांका की ओर कूच कर गई।

Post Top Ad -