झाझा MLA दामोदर रावत ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 23 अगस्त 2025

झाझा MLA दामोदर रावत ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी



झाझा/जमुई। शनिवार को झाझा प्रखंड के करहरा पंचायत स्थित आस्ता राय टोला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस भवन का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 7.5 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। आधारशिला क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने रखी।


इस अवसर पर विधायक रावत ने कहा कि यह भवन ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा और सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार लगातार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रावत ने सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई है, 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है, वहीं युवाओं के लिए नौकरी आवेदन शुल्क घटाकर मात्र 100 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में शिक्षा, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा गांव-गांव तक पहुंचा है।


शिलान्यास कार्यक्रम में जदयू नेता शैलेन्द्र रावत, प्रो. सिद्धेश्वर, बलराम मंडल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ और समर्थन देखकर विधायक रावत ने जनता का आभार जताया और कहा कि यही जनसमर्थन उन्हें लगातार सेवा करने की प्रेरणा देता है।


झाझा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत करहरा पंचायत का यह सामुदायिक भवन स्थानीय लोगों की सामाजिक गतिविधियों और जनकल्याण कार्यों में मील का पत्थर साबित होगा।

Post Top Ad -