गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 अगस्त 2025, रविवार : गिद्धौर–जमुई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह पेट्रोल पंप के निकट एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घटना में महुलीगढ़ गांव निवासी चंदन रजक की पत्नी सबिता देवी एवं 13 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार घायल हो गए। ऑटो चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, मां-बेटा ऑटो से कहीं जा रहे थे। अचानक ऑटो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराया। जोरदार टक्कर से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए तीनों घायलों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।
ग्रामीणों का आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच पर जगह-जगह गड्ढे और किनारे खड़े भारी वाहन हादसों को दावत देते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक एवं ऑटो को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।