गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर युवती की मौत, ग्रामीणों में आत्महत्या की आशंका - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 25 अगस्त 2025

गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर युवती की मौत, ग्रामीणों में आत्महत्या की आशंका

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 August 2025, सोमवार : झाझा–दानापुर मुख्य रेलवे लाइन पर बीते रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। गिद्धौर रेलवे स्टेशन से सटे भमरबा पुल के समीप पोल संख्या 378/27 के पास 20 वर्षीय युवती निभा कुमारी ट्रेन की चपेट में आकर मौत के आगोश में समा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 8 बजे कोलकाता–सीतामढ़ी एक्सप्रेस गुजर रही थी, तभी युवती अचानक अप मेन लाइन पर जा पहुंची और देखते ही देखते ट्रेन से कटकर उसका शव क्षत-विक्षत हो गया।

घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। कुछ ग्रामीणों ने इस हादसे को आत्महत्या का रूप बताया है। उनका कहना है कि युवती खुद ट्रेन के सामने कूदी थी। वहीं अन्य लोग इसे हादसा भी मान रहे हैं। स्थानीय लोग घटनास्थल पर काफी देर तक जुटे रहे और इस त्रासदी पर अफसोस जताते रहे।
सूचना मिलते ही गिद्धौर स्टेशन प्रबंधक बी.के. चौधरी मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी। साथ ही गिद्धौर थाना प्रभारी दीनानाथ सिंह को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की पहचान निभा कुमारी, पिता संतोष तांती, निवासी गुगुलडीह के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जाती थी।

वहीं इस हादसे के बाद स्टेशन परिसर में यात्रियों के बीच भी गहमा-गहमी का माहौल रहा। यात्री आपस में चर्चा करते रहे कि आखिरकार यह हादसा था या जानबूझकर उठाया गया आत्मघाती कदम। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Post Top Ad -