टूटे पैर के बावजूद जनसेवा में लगे हैं झाझा विधायक दामोदर रावत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 23 अगस्त 2025

टूटे पैर के बावजूद जनसेवा में लगे हैं झाझा विधायक दामोदर रावत

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 अगस्त 2025, शनिवार : जनप्रतिनिधि अगर सच्चे मन से जनता की सेवा करने का संकल्प ले तो कोई बाधा उनके कदम नहीं रोक सकती। इसका उदाहरण झाझा विधानसभा के विधायक दामोदर रावत पेश कर रहे हैं। पैर में गंभीर चोट और प्लास्टर के बावजूद वे लगातार अपने गिद्धौर स्थित आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विधायक रावत फिसलकर गिर पड़े थे, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन जनता की समस्याओं को लेकर सजग रहने वाले झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने टूटे पैर के साथ ही अपने आवास पर मिलने आने वालों से भेंट करना जारी रखा है।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी गिद्धौर स्थित उनके नियमित आवास पर पहुंच रहे हैं और अपनी समस्याएं रख रहे हैं। श्री रावत भी धैर्यपूर्वक सबकी बातें सुन रहे हैं और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं।

झाझा विधानसभा से पांच बार विधायक चुने जा चुके दामोदर रावत बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबी और विश्वासपात्र नेताओं में गिने जाते हैं। वे पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं और लंबे राजनीतिक अनुभव के साथ जनता से गहरे जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं।
स्थानीय लोग मानते हैं कि पैर में चोट के बावजूद विधायक का जनता दर्शन करना उनकी प्रतिबद्धता और सेवा भाव को दर्शाता है। उनके इस समर्पण से क्षेत्रवासियों में विश्वास और भी मजबूत हुआ है कि दामोदर रावत हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहते हैं।

Post Top Ad -