गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर थाना पुलिस ने शराब सेवन के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गिद्धौर थाना कांड संख्या 189/25 के तहत 21 अगस्त को पुलिस ने ब्रह्मदेव तुरी, पिता- अर्जुन तुरी, निवासी रजनबांध, थाना गिद्धौर, जिला जमुई को गिरफ्तार किया। बताया गया कि अभियुक्त को रजनबांध गांव से शराब सेवन करते हुए पकड़ा गया।
पुलिस की कार्रवाई में थानाध्यक्ष के निर्देश पर पदाधिकारी एसआई रितेश कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और अभियुक्त को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को थाना लाकर पूछताछ की गई और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत 22 अगस्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
स्थानीय पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब सेवन और अवैध शराब से संबंधित मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है और ऐसे मामलों में निरंतर छापेमारी व कार्रवाई की जाएगी।