टेक्नोलॉजी। देशभर के एंड्रॉयड स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को उस समय आश्चर्य हुआ, जब अचानक उनके मोबाइल फोन में कॉल करने वाला डायल पैड और कॉल स्क्रीन पहले से अलग नज़र आने लगी। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल खड़े किए और यहां तक कि आशंका जताई कि शायद यह कोई नया सरकारी नियम है या मोबाइल कंपनियों की ओर से मनमानी की जा रही है।
असल वजह सामने आई
लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। यह बदलाव किसी सरकारी नियम या मोबाइल कंपनियों की मनमानी नहीं बल्कि गूगल के फोन ऐप में आया नया “Material 3 Expressive Design” अपडेट है। इस अपडेट के जरिए गूगल ने अपने कॉलिंग ऐप के इंटरफ़ेस को पूरी तरह नया रूप दिया है और धीरे-धीरे यह बदलाव सभी यूजर्स तक पहुँच रहा है।
कॉल रिसीव करने का तरीका भी बदला
नए इंटरफ़ेस में कॉल उठाने या रिजेक्ट करने की प्रक्रिया पहले जैसी नहीं रही। जहां पहले कॉल रिसीव करने के लिए ऊपर की ओर और रिजेक्ट करने के लिए नीचे की ओर स्वाइप करना होता था, वहीं अब यूजर साइड में स्वाइप करके या केवल एक टैप से कॉल उठा सकते हैं। कॉल स्क्रीन अब अधिक रंगीन और आकर्षक दिखाई देती है। कॉल के दौरान दिखने वाले बटन लंबे-गोल (पिल-शेप्ड) हो गए हैं और ‘एंड कॉल’ बटन पहले से बड़ा और स्पष्ट नजर आता है।
तीन टैब में सिमटा फोन ऐप
गूगल ने फोन ऐप के टैब्स को भी सरल बनाया है। अब इसमें केवल तीन टैब रह गए हैं – होम, कीपैड और वॉइसमेल। होम टैब में फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री एक साथ दिखेंगे। खास बात यह है कि कॉल हिस्ट्री में हर कॉल अलग-अलग दर्ज होगी, भले ही वह एक ही नंबर से कई बार क्यों न की गई हो। गूगल का दावा है कि यह नया डिज़ाइन एंड्रॉयड यूजर्स के कॉलिंग अनुभव को और आसान तथा आधुनिक बनाएगा।