जमुई : डीएम ने जनता दरबार में सुनीं फरियादें, कई मामलों का हुआ त्वरित निष्पादन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 23 अगस्त 2025

जमुई : डीएम ने जनता दरबार में सुनीं फरियादें, कई मामलों का हुआ त्वरित निष्पादन



जमुई/बिहार। शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित जनता दरबार में आमजनों से आमने-सामने मिलकर उनकी समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर पहुंचे। डीएम ने गंभीरता के साथ सभी प्रकरणों को सुना और कई मामलों का तात्कालिक निष्पादन भी किया। वहीं जिन मामलों का तत्काल निपटारा संभव नहीं था, उन्हें संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।


सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी समाहरणालय कक्ष में जनता दरबार लगाते हैं। इसमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, खतियान, दखल-कब्जा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, अनुग्रह भुगतान, चयन प्रक्रिया, सेवांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ, बासगीत पर्चा, बिजली चोरी, पक्की नली-गली निर्माण, आंगनबाड़ी से जुड़ी समस्याएं, अनुज्ञप्ति रद्द, नियुक्ति प्रक्रिया, राशि गबन, रास्ता अवरुद्ध, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य प्रकार की शिकायतों की सुनवाई की जाती है।


जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को कठिनाइयों से निजात दिलाना ही प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर कारगर पहल कर रहा है। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया है।


जनता दरबार के अवसर पर अपर समाहर्ता रविकांत सिंह, उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल, स्थापना उपसमाहर्ता नागमणि वर्मा, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग काजल मोदी समेत कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post Top Ad -