गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 अगस्त 2025, शनिवार : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने बिहार में दस्तक दे दी है। पिछले कई दिनों से सूखे जैसी स्थिति झेल रहे किसानों के चेहरों पर अब मुस्कान लौट आई है। गिद्धौर सहित जमुई जिले के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार, 22 अगस्त से हो रही झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है।
जुलाई और अगस्त की शुरुआत में बारिश की कमी से जहां किसान मायूस थे, वहीं अब लगातार हो रही बरसात से खेतों में नमी बढ़ी है और जलस्तर में भी सुधार दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ उत्तर की ओर खिसक चुकी है, जिसके चलते आने वाले दिनों में भी बिहार में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
गिद्धौर के किसानों का कहना है कि इस बारिश से धान, मक्का और दलहन जैसी फसलों को नई जान मिलेगी। किसान संतोषी मंडल ने बताया कि पिछले महीने तक सूखा जैसा हाल था, बुआई भी मुश्किल से हो रही थी, लेकिन अब बारिश से हमारी फसलें संभल जाएंगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान में यूपी और बिहार के कई हिस्सों में 15–35 मिमी तक की मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। इससे खरीफ फसल की पैदावार बढ़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
बारिश की वापसी से गिद्धौर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में किसान समुदाय ने राहत की सांस ली है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले हफ्तों में यह मानसूनी बरसात कितनी स्थिर रहती है।