- गिद्धौर सीएचसी में सबसे अधिक ईसीजी टेस्ट दर्ज
- डॉ. नरोत्तम सिंह ने मरीजों से समय पर जांच कराने की अपील की
जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 28 अगस्त 2025, गुरुवार : जिले में 1 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक किए गए ईसीजी टेस्ट की रिपोर्ट जारी की गई है। इस अवधि में कुल 480 मरीजों का ईसीजी परीक्षण विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया। जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 103 ईसीजी टेस्ट गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए गए। इसके बाद झाझा रेफरल अस्पताल में 89, खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 69, लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल में 61, तथा चकाई रेफरल अस्पताल में 51 ईसीजी जांच की गई। वहीं जमुई सदर अस्पताल ईसीजी कॉर्नर में 33, इस्लामपुरनगर पीएचसी अलीगंज में 25, सिकंदरा सीएचसी में 22, सोनो सीएचसी में 19 तथा बरहट पीएचसी में 8 ईसीजी परीक्षण दर्ज किए गए।
इस संबंध में गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नरोत्तम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है कि हृदय रोग संबंधी जांच हर जरूरतमंद मरीज तक आसानी से उपलब्ध हो सके। गिद्धौर सीएचसी में अधिक संख्या में ईसीजी परीक्षण होना इस बात का संकेत है कि लोग जागरूक हो रहे हैं और समय पर जांच करवा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में और भी ज्यादा मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।
डॉ. सिंह ने आगे कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई मशीनें और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव तक लोगों को सुविधा देने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने मरीजों से अपील की कि हृदय से संबंधित किसी भी समस्या को नज़रअंदाज न करें और तुरंत अस्पताल में जांच करवाएं।