गिद्धौर : स्वतंत्रता दिवस पर पतसंडा पंचायत में बच्चों के बीच तिरंगा व जलेबी का हुआ वितरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

गिद्धौर : स्वतंत्रता दिवस पर पतसंडा पंचायत में बच्चों के बीच तिरंगा व जलेबी का हुआ वितरण

  • मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम
  • फाउंडेशन के अध्यक्ष के निर्देश पर हर साल होता है आयोजन
गिद्धौर/जमुई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के सौजन्य से बच्चों के बीच तिरंगा और जलेबी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेश कुमार ने किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम के निर्देश पर आयोजित इस पहल का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और आज़ादी के पर्व को सामुदायिक सहभागिता के साथ मनाना रहा।

शैलेश कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक तिथि नहीं, हमारी अस्मिता और त्याग का प्रतीक है। बच्चों के हाथों में तिरंगा और चेहरे पर मुस्कान देखकर गर्व महसूस होता है। मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के मार्गदर्शन से हम हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं, ताकि नई पीढ़ी देश की विरासत और मूल्यों से जुड़ी रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, और आगे भी इसे अधिक प्रभावी और व्यापक रूप में जारी रखने का संकल्प लिया गया। आयोजकों ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए, स्वच्छता, शिक्षा और राष्ट्र-निर्माण से जुड़ी गतिविधियों में समुदाय की सहभागिता बढ़ाने की अपील की।

Post Top Ad -