गिद्धौर/जमुई। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन झाझा विधायक दामोदर रावत के आवासीय परिसर में हुआ, जहां बड़ी संख्या में जदयू नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखते हुए एक सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत गाए गए और उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा।