गिद्धौर में घर में चोरी के बाद वृद्धा पर जानलेवा हमला, 5 लाख से अधिक के सामान की चोरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 6 अगस्त 2025

गिद्धौर में घर में चोरी के बाद वृद्धा पर जानलेवा हमला, 5 लाख से अधिक के सामान की चोरी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 अगस्त 2025, बुधवार : थाना क्षेत्र के बंझुलिया गांव में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां चोरों ने घर में घुसकर न केवल लाखों की संपत्ति चुरा ली, बल्कि घर में अकेली रह रही वृद्ध महिला पर भी जानलेवा हमला कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंझुलिया निवासी विपिन कुमार पांडेय, जो अपने दो अन्य भाइयों के साथ बाहर रहते हैं, ने गिद्धौर थाना में एक आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि उनकी मां घर पर अकेली रहती हैं और वे लोग प्रतिदिन फोन के माध्यम से हालचाल लिया करते हैं। 4 अगस्त की रात 10 बजे आखिरी बार मां से बात हुई, जिसमें उन्होंने सब कुछ सामान्य बताया। लेकिन अगले दिन 5 अगस्त की शाम जब छोटे भाई ने फोन किया, तो मां ने रोते हुए बताया कि चोरों ने घर का सारा सामान लूट लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद फोन कट गया। घबराए परिजनों ने तत्काल पड़ोसियों से संपर्क किया। जब वे गांव पहुंचे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसी लकड़ी की सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में घुसे, जहां वृद्धा अचेत अवस्था में पड़ी हुई थीं।
बताया गया कि चोरों ने घर से कांसा, पीतल, तांबा, सोना, चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े और शादी के लिए जमा किया गया सारा सामान चुरा लिया। चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। गंभीर हालत में वृद्धा को ग्रामीणों की मदद से गिद्धौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
विपिन कुमार पांडेय ने गिद्धौर थानाध्यक्ष से मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Post Top Ad -